घर के झगड़ें

पार्टनर के साथ झ्रगड़ा, दिनों दिन बढ़ता खर्च और उपर से घर में बढ़ती अशांति से आप परेशान है तो ज्योतिष की मदद लें। ज्योतिष के अनुसार आपकी जिंदगी पर सितारों का पूरा पूरा असर होता है। रोज के बदलते सितारें आपकी जिंदगी बदल देते हैं। कुछ लोगों की जिंदगी में ऐसे दिन आते तो है लेकिन ये बदलने का नाम नहीं लेते। ऐसे में हर कोई परेशान रहता है और लाखों जतन कर लेता है लेकिन फिर भी शांति नहीं मिलती तो राशि अनुसार कुछ आसान उपाय करने चाहिए। इनका असर देर से शुरु होता है लेकिन लंबे समय तक होता है। जानिए क्या है ये आसान उपाय- मेष- लाल कपड़े में हनुमान जी के सीधे पैर का सिंदूर लेकर घर के पूजा स्थान पर रखें। वृष- इस राशि के लोग शिवलिंग पर चावल चढा़ए और चढ़े हुए चावल सफेद कपड़ें में लेकर पूजा स्थान पर रखें। मिथुन- मिथुन राशि वाले घर के मेनगेट के उपर गणेश जी का फोटो लगा लें। कर्क- इस राशि के लोग गंगाजल और गाय का कच्चा दूध मिलाकर घर में छिटें तो घर में शांति और बरकत बनी रहेगी। सिंह- सिंह राशि के लोग तांबे के लोटे का जल पूरे घर में छिंटें तो जल्दी ही घर में शंाति हो जाएगी। कन्या- बुध की इस राशि के लोग अपने घर में आंकड़े से बने गणेश की मूर्ति रखें तो जल्दी ही शांति होगी। तुला- इस राशि के लोग शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में गाय का घी दान दें। वृश्चिक- इस राशि के लोग रात को तांबे के लोटे में जल भर कर सिरहाने रखें और सुबह कांटेदार पौधे में डाल दें। धनु- इस राशि के लोग लक्ष्मी मंदिर से चढ़ा हुआ नारियल पीले कपड़े में घर के मेन गेट पर बांध दें मकर- इस राशि के लोग शनिवार के दिन अंगिठी और तवे का दान दें। कुंभ- कुंभ राशि के लोग काला कपड़ा और लोहे की कील का दान दें। मीन- इस राशि के लोग हर गुरुवार मछलीयों को दाना दें तो घर में शांति बनी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

चमत्कारिक मंदिर मेहंदीपुर बालाजी..!!!