हाइब्लडप्रेशर और टेंशन

अधिकांशत: बीमारियों के उपचार के लिए लोग नियमित रूप से दवाईयों का सेवन करते हैं। लेकिन ब्लडप्रेशर और तनाव दोनों ही ऐसी बीमारियां हैं जिन्हें दवाईयों से जड़ से मिटाना थोड़ा मुश्किल है। कहते हैं जिन रोगों को सिर्फ औषधीयों से नहीं मिटा जा सकता है उनका उपचार योग व ध्यान से संभव है। इसीलिए कान्स्टीपेशन, तनाव या हाई ब्लडप्रेशर को जड़ से मिटाने के लिए सिर्फ रोज दस मिनट के लिए नीचे लिखी विधि से ध्यान करें। ध्यान विधि- शरीर को ढीला छोड़ दीजिए, ध्यान रहे कमर झुकनी नहीं चाहिए। - बंद आंखों से अपना पूरा ध्यान मूलाधार क्षेत्र में ले आइए। - पूरा ध्यान बंद आंखों से वहीं एक जगह पर केन्द्रित करिए, गुदा द्वार को ढीला छोड़ दीजिए। - लिंगमूल को ढीला छोड़ दीजिए। - इससे सांस की गति अचनाक गहरी और तीव्र हो जाएगी। - अपने सांस पर ध्यान दीजिए। - अब अपना पूरा ध्यान नासिका पर ले आइए। - इसके बाद अपनी सांस को गौर से देखिए। - कम से कम 30 सांस तक आप इसी अवस्था में रहें। - अब देखिए ध्यान में जाने से पहले और अब में कितना फर्क पड़ा है।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

Lord Krishna's Children