चंद्रशेखर
शिव को चंद्रशेखर भी पुकारा जाता है। यह नाम शिव के अद्भुत स्वरूप के दर्शन कराता है। इस नाम का अर्थ है मस्तक पर चंद्र को धारण करने वाले। असल में इस अर्थ के पीछे भी सांकेतिक संदेश है कि बुद्धि और विचारों के केन्द्र मस्तिष्क को बुरे भावों के ताप से दूर रखा जाए और उसमें सद्भाव रूपी शीतलता को स्थान देकर जीवन में शांति और सुख को पाया जाए।
दूसरी ओर शास्त्रों में चंद्र को भी मन के नियंत्रक देवता भी माना गया है। सोमवार का दिन चंद्र दोष करने के लिए भी श्रेष्ठ होता है। चूंकि शिव के मस्तक पर विराजित होने से शिव पूजा चंद्र दोष को भी दूर करने वाली होती है।
यही कारण है कि इस बार बने महाशिवरात्रि-सोमवार के शुभ संयोग में शिव का ध्यान सभी मानसिक संताप, शारीरिक रोगों, आर्थिक परेशानियों और बाधाओं को दूर करने वाली मानी गई है।
इस शुभ अवसर में पुण्य लाभ कमाने के लिए ही यहां बताया जा रहा सरल शिव मंत्र और शिव उपासना का आसान उपाय, जिसे दौडते-भागते जीवन में थोड़ा सा वक्त निकालकर सरलता से अपनाया जा सकता है।
- प्रात: स्नान कर नजदीक स्थित शिव मंदिर या घर के देवालय में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध चढ़ाकर गंध, अक्षत, फूल और बिल्वपत्र, नैवेद्य चढ़ाकर यह मंत्र बोलें -
वन्दे देव उमापतिं सुरगुरुं वन्दे जगत्मकारणम्।
वन्दे पन्नगभूषणं मृगधरं वन्दे पशूनां पतिम्।
वन्दे सूर्यशंशाकवह्निनयनं वन्दे मुकंदप्रियम्।
वन्दे भक्तजनायं च वरदं शिवं शंकरम्।।
- मंत्र स्मरण के बाद शिव की आरती धूप, दीप, कर्पूर से व्यावहारिक जीवन में कामों में आ रही बाधाओं को दूर करने की कामना करें।
Comments