राम का नाम

हर इंसान के जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। यदि आप भी किसी संकट में हैं तो प्रतिदिन राम स्त्रोत का पाठ विधि-विधान से करें। इस तरह भगवान राम का ध्यान करने से हर संकट दूर हो जाता है और भक्त की हर मनोकामना भी पूरी होती है। राम स्तोत्र राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।। जप विधि - सुबह जल्दी उठकर नहाकर साफ वस्त्र पहनकर प्रभु श्रीराम का पूजन करें। - भगवान राम की मूर्ति के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस स्त्रोत का जप करें। प्रतिदिन पांच माला जप करने से उत्तम फल मिलता है। - आसन कुश का हो तो अच्छा रहता है। - एक ही समय, आसन व माला हो तो यह स्तोत्र जल्दी ही सिद्ध हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

Lord Krishna's Children