कोई भी कार्य असंभव नहीं है बजरंग बली के लिए
कलियुग में बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवी-देवताओं में से एक हैं हनुमानजी। बजरंग बली श्रीराम के अनन्य भक्त हैं और इनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। हमारे जीवन की सभी समस्याओं का निराकरण हनुमानजी की भक्ति से हो जाता है।
जीवन में जब भी कोई अत्यधिक मुश्किल प्रतीत हो रहा हो या लाख कोशिशों के बाद भी वह पूर्ण नहीं हो पा रहा हो या बार-बार बाधाएं उत्पन्न हो रही हों तब हनुमानजी को प्रसन्न कर उन रुकावटों को दूर किया जा सकता है।
वैसे तो बजरंग बली की कृपा प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं लेकिन सबसे सटीक उपाय है हनुमानजी के सामने रामायण का पाठ करना। जब भी हम किसी भयंकर मुसीबत में फंस जाए और कोई रास्ता न दिखाई दे तो किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर वहां रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करना चाहिए।
श्रीराम के स्तुति गान से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यदि संपूर्ण रामायण का पाठ करना संभव न हो तो राम नाम का जप भी किया जा सकता है। बजरंग बली के समक्ष राम नाम का जप करने से भी उनकी कृपा प्राप्त हो जाती है। पवनपुत्र बजरंग बली की कृपा प्राप्ति के बाद कोई भी कार्य मुश्किल नहीं रह जाता है। इस उपाय के साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका आचरण पूरी तरह धार्मिक बना रहे। सभी प्रकार के अधार्मिक कार्यों से खुद को दूर रखें।
Comments