ऐसीडिटी सिर्फ बीमारी नहीं

ऐसीडिटी या बार-बार पेट में जलन होना बीमारी तो है ही ये आपके भविष्य की और इशारा भी है। ये बात आपको अनोखी लग रही होगी लेकिन ज्योतिष के नजरीये से देखा जाए तो ग्रह-नक्षत्र और सितारो का बुरा असर इस बीमारी के रूप में होता है। ये बुरा असर भी आने वाले कल का इशारा होता है जानिए ऐसीडिटी क्या इशारा करती है। अगर कोई ऐसीडिटी, पेट के छाले, जलन या मुंह के छालों से लगातार परेशान हो रहा हो तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर है या अशुभ फल देने वाला है। सूर्य अशुभ होने से ये बीमारियां तो होती ही है साथ ही ज्योतिष के अनुसार उसको सरकारी कामकाजों में परेशानियां आने लगेगी। ऐसे लोगों का पैसा चालान के रूप में सरकारी कोष में जाता है। सूर्य के कारण ही ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। जो लोग अक्सर ऐसीडिटी से परेशान रहते हैं ऐसे लोगों को अशुभ सूर्य होने के कारण अपनी पद प्रतिष्ठा का नुकसान झेलना पड़ता है। सूर्य किस्मत का स्वामी होता है अगर आपकी कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में नहीं है तो आपको ऐसीडिटी तो होगी ही साथ ही अचानक कुछ समय के लिए आपकी किस्मत आपका साथ छोड़ सकती है। क्या करें बीमारी और बुरे असर से बचने के लिए- - रोज सूर्य को जल चढ़ाएं। - तांबे के बर्तन का दान दें। - सोने की अंगुठी में माणिक पहनें - तांबे के बर्तन में पानी भर कर पिएं। - तांबे का कड़ा पहनें। - रूद्राक्ष का पानी पिएं। - रविवार को बिना नमक का भोजन करें। - घर से निकलने से पहले गुड़ खा कर निकलें। - हर रविवार को दुर्गा जी को लाल फूल चढ़ाएं।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

Lord Krishna's Children