'Clothes For all Cause' Special Thanks!

‎''Clothes For all Cause" Special Thanks to small Kids of Li'l Squirrels Public School, Mathura and I appreciate the management of the school in helping us to motivate there School kidz to donate there old clothes So that we can bring smile to few faces. मथुरा, किताबें दवाइयां और कपडे, यह एक अधभुत कांसेप्ट है, जिसके तहत बेकार पड़ी काम की चीज़ों को जरूरतमंदों को दिया जाता है, आज मथुरा में जिसका अभियान लिटल स्कुरेल स्कूल से शरू किया गया . संस्था "किताबें दवाइयां और कपडे " के कार्यकर्ताओं के आह्वान पर राष्ट्रीय राजमार्ग २ के पास लिटल स्कुरेल स्कूल के बच्चों ने आपने - आपने घरों से गरम कपडे , उनी कपडे, साड़ियाँ, छोटे बच्चों के कपडे इकठे किये, बच्चों का मनोबल बढ़ने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं ने कॉपी, किताभ, पेन और पार्ले जी बिस्कुट का भी चंदनवन व रेलवे कालोनी स्थित झुग्गियों में गरीबों को वितरण किया.

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

चमत्कारिक मंदिर मेहंदीपुर बालाजी..!!!