आपके आस पास ही है शनि देव

राशि बदलने से पहले शनि देव खुद रूप बदलकर आपके पास आएंगे। जिन लोगों को साढ़ेसाती, ढैय्या शुरू होने वाली है या शनि की नजर लगने वाली है। ऐसे लोग चौकन्ने रहें क्योंकि आपको सावधान करने अब शनि देव खुद आपके पास आ सकते हैं। जब जब शनि राशि बदलते हैं तब तब खुद रूप बदलकर आते हैं। शनि देव किसी भी रूप में आपके पास आ सकते हैं। अब आपको पहचानना है कि कौन से रूप में आपके पास आएंगे। जानें कैसे हो सकते हैं शनि देव- - शनि का रंग काला है। अगर अचानक कोई काला आदमी आपसे मिले और आपको नेक रास्ते पर चलने को कहे तो समझना कि वो शनि देव हैं। - ज्योतिष के अनुसार शनि देव लंगड़े है यदि कोई लंगड़ा व्यक्ति या कोई अपंग आपसे मिले और भलाई की बात करे तो समझना शनि देव आए हैं। - कोई अंधा व्यक्ति आपसे मदद मांगे या ज्ञान की बात कहें तो आपको समझना चाहिए शनि देव हैं। - अगर कोई बड़ी दाड़ी का बूढ़ा व्यक्ति आपसे मिले तो उसकी मदद जरूर करें वो शनि का ही रूप हो सकते हैं। - शनि गरीब वर्ग का प्रतिनिधि होता है और यदि गरीब वर्ग से आपको कोई हानि हो या किसी गरीब से लड़ाई-झगड़ा हो तो सावधान रहें । - थका हुआ, हर काम धीरे करने वाला काला और बूढ़ा आदमी शनि देव का रूप हो सकता है। सावधान रहें।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

चमत्कारिक मंदिर मेहंदीपुर बालाजी..!!!