Kitaben Davaiyan Aur Kapde
भारत में लाखों परिवार भोजन, कपड़े, और आश्रय जैसी आवश्यकताओं के लिए तरस जाते हैं, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले भारतीयों को किताबें, दवाइयां और कपडे जैसी सुविधाएँ तो बहुत मुश्किल से मिल पाती हैं, हमारा संकल्प यह है की हर उस इंसान को हम कपडे और जरूरत की चीज़ें पहुंचाते रहें जो की जरूरत मंद हैं, आप भी इस महा दान का एक हिस्सा बन सकते हैं ,हमे सिर्फ अपने पुराने कपड़े उन लोगों तक पहुँचाने हैं जिनको की इन सर्दियों में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सही हाथों तक पहुँचता है. कृपया अपने पुराने कपड़ों का संग्रह शुरू कर दें और हमें बताएं अगर आप उन कपड़ों को दान करने में सहमत हैं... तो अपनी सहमति पेज पर दर्ज करें.... हमारा उद्देश्य मुस्कुराओ और प्यार फैलाओ.....
https://www.facebook.com/clothesforall
Comments