चैत्र नवरात्र: 23 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक

23 मार्च से 1 अप्रेल तक हर दिन आपकी किस्मत के लिए खास रहेगा क्योंकि इस नवरात्रि में हर दिन एक विशेष संयोग बन रहा है। चैत्र नवरात्र इस बार 10 दिन के होंगे। तिथियों की घटत-बढ़त के कारण ऐसा होगा। नवरात्र पर्व 23 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान हर दिन विशेष संयोग भी रहेंगे। ज्योतिषविद् दस दिन के नवरात्र को भी जनता की संपन्नता के हिसाब से महत्वपूर्ण बता रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार चैत्र नवरात्र देवी के वार यानी शुक्रवार से शुरु हो रहे हैं। ऐसे में ये देवी आराधना करने वाले साधकों के लिए विशेष फलदायी रहेंगे। खरीदारी व नए कामों के लिए भी ये नवरात्र बहुत शुभ रहेंगे। नवरात्र का बढऩा सुख-समृद्धि और जनता की संपन्नता का इशारा होता है। नवरात्र के दौरान हर दिन विशेष संयोग भी बन रहे हैं। क्यों बढ़ा एक दिन : 27 मार्च को सूर्योदय से पहले 5:29 से पंचमी तिथि शुरू होगी। यह अगले दिन 28 मार्च को सुबह 8:08 बजे तक रहेगी। इस कारण मंगलवार व बुधवार दोनों ही दिन सूर्योदय काल में पंचमी तिथि रहेगी। दोनों ही दिन पांचवीं देवी स्कंध माता की आराधना की जाएगी। ये रहेंगे श्रेष्ठ संयोग 23 मार्च : सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग 24 मार्च : संपूर्ण दिन सर्वार्थसिद्धि योग 25 मार्च : सर्वार्थसिद्धि व राजयोग, रवियोग का शुभारंभ 26 मार्च : पूरे दिन रवियोग 27 व 28 मार्च : सर्वार्थसिद्धि योग 29 मार्च को यमुना षष्ठी होने के साथ ही बुध तारा उदय हो जाएगा। इस दिन तिथि-नक्षत्र के अनुसार आयुष्यमान योग बन रहा है। 30 इस दिन सौभाग्य योग बन रहा है। यह दिन खास इसलिए है क्योंकि शुक्रवार के दिन सौभाग्य योग होने से धन लाभ होगा। इस दिन शनि भी नक्षत्र बदल रहा है 31 मार्च शनिवार को अष्टमी तिथि होने से शिव-शक्ति और शनि का शुभ योग बनेगा। शनिवार को महाष्टमी पर महापूजा करने से हर तरह के पाप नष्ट हो जाएंगे। 1 अप्रैल : रविपुष्य योग, सर्वार्थसिद्धियोग व रवियोग

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

Aasth chiranjivi