शुभ चिन्ह

घर के बाहर मेन गेट पर लक्ष्मी जी के पैरों के निशान बनाने से इंसान मालामाल हो जाता है, लेकिन पैरों के निशान खास तरह से बने हुए होना चाहिए। हिन्दु शास्त्रों के अनुसार घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए कई तरह के शुभ चिन्ह बनाएं जाते हैं। शास्त्रों और वास्तु के अनुसार कई खास शुभ चिन्ह बताए गए हैं जो घर से सभी परेशानियों को दूर रखते हैं। इन्हीं निशानों में स्वस्तिक, ऊँ, ऊँ नम: शिवाय, श्री, श्रीगणेश आदि शामिल हैं। परिवार के सभी लोगों के अच्छे जीवन के लिए जरूरी है कि घर के मेन गेट पर कोई ना कोई शुभ चिन्ह जरूर लगाया जाए। कुछ निशान मेन गेट पर या दीवार पर ऊपर की ओर लगाए जाते हैं लेकिन कुछ चिन्ह दरवाजे के नीचे भी लगाने चाहिए। घर में पैसा तभी आने लगेगा जब महालक्ष्मी की कृपा आपको मिले। माता लक्ष्मी को खुश करने के कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है देवी के पैरों के निशान मुख्य द्वार पर जमीन पर लगाना। मुख्य के नीचे बाहर की ओर देवी लक्ष्मी के लाल या पीले रंग के पैरों के चिन्ह बनाए जाते हैं। इससे सभी देवी-देवताओं की शुभ दृष्टि हमारे घर और परिवार वालों पर हमेशा बनी रहती है। ज्योतिष के अनुसार अशुभ ग्रहों का बुरा प्रभाव भी कम होता है। इसके अलावा हमारे घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। सभी सदस्यों में पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है।

Comments

Popular posts from this blog

Chaturvedis' of Mathura

आम की लकड़ी का स्वस्तिक

Lord Krishna's Children